Table of Content
हैवलॉक द्वीप
टूरिस्ट के बीच सर्वाधिक लोकप्रिय आइलैंड, हैवलॉक आइलैंड (नया आधिकारिक नाम: स्वराज द्वीप) राजधानी पोर्ट ब्लेयर से 70 कि०मी० उत्तर में स्थित है। स्वराज द्वीप (हैवलॉक आइलैंड) में सफेद रेतीले बीच, नीले पानी के साथ साथ कुछ बेहतरीन डाइविंग स्थल मौजूद हैं। हैवलॉक (स्वराज) पर्यटकों के आश्चर्यचकित स्थल होने की लोकप्रियता को साबित भी करता है। इस आइलैंड के खाली- खाली बीचों पर आलस में लेटे रहिये, या फिर इसके घने मैनग्रोव जंगलों की खोज में निकल पड़िये, या फिर स्कूबा डाइविंग का आनंद लेते हुए इसके अनोखे कोरल्स के बीच स्विमिंग कीजिये, या इसके लंबे जंगल ट्रेक की तह लीजिये- हैवलॉक में ये सब कुछ है।
- पुराने बीचों और एकदम साफ और पारदर्शी पानी की वज़ह से, हैवलॉक अंडमान में सबसे ज्यादा सैर किये जाने वाला आइलैंड है।
- इस आइलैंड में स्कूबा डाइविंग के बेहतरीन अनुभव के लिए तमाम बुनियादी सुविधायें मौजूद हैं।
- ये आइलैंड शांतिपूर्ण वातावरण के साथ सुकून भी प्रदान करता है।
- कैफ़े, रिजॉर्ट्स (दोनों बैम्बू हट और आलीशान होटल) और डाइविंग सेंटर बीच के पास ही मौजूद हैं।
- समुद्री गतिविधियों की अच्छी खासी रेंज जैसे स्नोर्कलिंग, डाइविंग, वाटर स्पोर्ट्स, गेम फिशिंग, जंगल ट्रेकिंग और कयाकिंग यहाँ उपलब्धहैं।
- यह जगह पोर्ट ब्लेयर से फैरी द्वारा केवल 1.5-2 घण्टे की दूरी पर ही स्थित है।
- यह आइलैंड सभी बजट के लिए उपयुक्त है। यहाँ मात्र 1000 रुपये में बीच के किनारे छोटी हट भी मौजूद हैं तो 9000 रुपये प्रति रात्रि से लेकर 25000 रुपये प्रति रात्रि में आलीशान कॉटेज और विला भी उपलब्ध हैं। वहीं मध्यम बजट वालों के लिए 3000-5000 रुपये में भी ठहरने की जगह मिल सकती है।
हैवलॉक द्वीप में कितने दिन रुके?
सभी यात्रा कार्यक्रमों के मुताबिक, यह जगह करिश्माई राधानगर बीच, एलीफैंटा बीच, काला पत्थर बीच और वाटर स्पोर्ट्स जैसे स्कूबा डाइविंग, स्नोर्कलिंग, कयाकिंग के लिए जाना जाता है। इसीलिए, हम स्वराज द्वीप ( हैवलॉक आइलैंड) में दो रातें गुजारने की सलाह देंगे और अगर समय इजाजत दे तो आरामदायक तीन रातें भी बिताई जा सकती हैं।
हैवलॉक द्वीप कब जाएं?
नवम्बर से मध्य मई के बीच पर्यटकों का आवगमन जारी रहता है। जबकि दिसम्बर और मार्च के बीच पीक सीजन होता है। वहीं मानसून सीजन जून से सितम्बर के बीच होता है। ट्रॉपिकल आइलैंड होने की वजह से मानसून के अलावा अन्य दिनों में भी यहाँ हल्की हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।
फरवरी और मार्च वाटर स्पोर्ट्स की दृष्टि से सबसे उपयुक्त महीने हैं।
हैवलॉक द्वीप कैसे पहुंचे?
हैवलॉक आइलैंड तक समुद्री और हवाई दोनों रास्तों से पहुंचा जा सकता है। हालांकि समुद्री रास्ता ही सबसे बेहतर है। नजदीकी आइलैंड( पोर्ट ब्लेयर और नील आइलैंड) से सरकारी और प्राइवेट फैरी यहां तक आती हैं। हम आपको प्राइवेट फैरी की सलाह देंगे, जहां पर आप बिना किसी परेशानी के बुकिंग करा सकते हैं और इंतजार करने की भी जरूरत नहीं पड़ती। यह टिकट आप हमारे द्वारा भी बुक करा सकते हैं। कुछ प्राइवेट फैरी कम्पनियाँ जो हैवलॉक तक पहुंचाती हैं:
- एम वी मकृज़्ज़
- आई टी टी मैजेस्टिक
- सीलिंक
- ग्रीन ओसियन
- भाग्य एक्सप्रेस
शिपिंग सर्विस का प्रबन्ध
सरकार द्वारा संचालित फैरी अंडमान की लाइफलाइन हैं। ये अंडमान आइलैंड को अन्य सभी आइलैंड से जोड़ती हैं (निकोबार समूह के आइलैंड सहित)। बुकिंग नीचे दिए गए काउंटर से ही की जा सकती है –
पोर्ट ब्लेयर : फ़ीनिक्स बे जेटी और शहर के अन्य आमजन सुविधा केंद्र
हैवलॉक आइलैंड : हैवलॉक जेटी
नील आइलैंड : नील जेटी
अन्य ट्रांसपोर्ट सुविधा
स्वराज द्वीप(हैववलॉक आइलैंड) में लोकल ट्रांसपोर्ट बेहद ही सुविधाजनक और साधारण है। रास्ते बेहद सीधे और आलीशान हैं। यहाँ के रास्तों से अंजान व्यक्ति के भी खोने का को ई सवाल ही नहीं है क्योंकि यहाँ सबकुछ सड़कों के किनारे पर ही उपलब्ध है और यहाँ के लोग भी मददगार हैं। साथ ही हैवलॉक के बीच और गांवों को एक विशेष नम्बर से पहचाना जाता है। यह कुछ विकल्प हैं जिनकी हम आपको सलाह देंगे-
- टूरिस्ट टैक्सी: टूरिस्ट टैक्सी हैवलॉक जेटी से किराये पर ली जा सकती हैं। जेटी पर टैक्सी ड्राइवर तैयार रहते हैं, मगर ध्यान रहे कि ये अधिक किराया मांगते हैं जिसकी वजह से आपको मोल भाव करना पड़ सकता है। अगर आपने कोई टूर पैकेज लिया है तो यह उसमें ही शामिल होता है।
- बाइक रेंटल: किराये का स्कूटर या बाइक हैवलॉक में सबसे आसान ट्रांसपोर्ट है। आप इन्हें 500 रुपये प्रति दिन के हिसाब से किराये पर ले सकते हैं। ध्यान रहे, यहां फ्यूल स्टेशन शाम 5 बजे बन्द हो जाते हैं। मानसून के दौरान बाइक किराये पर लेने से बचना चाहिए।
- ऑटो रिक्शा: यहां ऑटो रिक्शा भी उपलब्ध हैं। ये छोटी दूरी के लिए 50 से 200 रुपये चार्ज करते हैं। वहीं राधानगर बीच जाने के लिए 700-1000 रुपये लगते हैं।
- पब्लिक ट्रांसपोर्ट: सीमित बजट के चलते आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे जीप या बस का भी लाभ उठा सकते हैं।
हैवलॉक द्वीप में करने के लिए गतिविधियां
हैवलॉक अपने पुराने बीच, साफ समुद्र और अन्य वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों के लिए जाना जाता है। ये वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों का ही आकर्षण है कि अंडमान आइलैंड आने वाला व्यक्ति हैवलॉक जरूर आता है। हैवलॉक में करने लायक कुछ अन्य चीजें:
- कयाकिंग: आप सुंदर मैन्ग्रोव जंगलों में होते कयाकिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके साथ ही आप स्नोर्कलिंग भी कर सकते हैं या फिर रात में कयाकिंग टूर कर सकते हैं। इसके लिए आपको स्विमिंग एक्सपर्ट होने की जरूरत नहीं हैं। कोई भी व्यक्ति इस का लुत्फ ले सकता है। हम आपको अपने साथ एक प्रमाणित प्रशिक्षक रखने की सलाह देंगे। इस गतिविधि की कीमत 3000 रुपये से शुरू होती है।
- कैंडललाइट डिनर: आप अपने पार्टनर के साथ कैंडल-लाइट डिनर का आनंद भी ले सकते हैं। हैवलॉक आइलैंड रिज़ॉर्ट, वाइल्ड आर्किड रिज़ॉर्ट, मुंजोह रिज़ॉर्ट आपको डिनर का जादुई अनुभव प्रदान करते हैं।
- स्कूबा डाइविंग: हैवलॉक आइलैंड शानदार स्कूबा डाइविंग के अनुभव के लिए जाना जाता है। अंडमान स्कूबा डाइविंग के लिए बेहतरीन जगहों में से एक है।
- शॉपिंग: लौटते समय आप अपने परिवारीजनों के लिये सेवन हैवेन नामक लाइफस्टाइल स्टोर में शॉपिंग भी कर सकते हैं। चुनिंदा, डिज़ाइनर कपड़े और ज्वेलरी गिफ्ट देने के लिए बेहद उपयोगी हैं।
- एलीफैंटा बीच: यह जगह स्नोर्कलिंग के शौकीन लोगों के लिए जन्नत समान हैं। स्कूबा डाइवर्स, जिनकी यहाँ के निवासियों को रीफ बचाने को लेकर जागरूक करने की बदौलत आज यहां रीफ की संख्या बढ़ रही है। यहाँ स्पीड बोट के साथ साथ मैन्ग्रोव जंगलों में 1.8 कि०मी० ट्रेक करते हुए भी पहुंचा जा सकता है। यह ट्रेक गाइड की देख-रेख में किया जाता है, जिसमें 30-45 मिनट लगते हैं। साथ ही वाटर स्पोर्ट्स की भी व्यवस्था है।
गेम फिशिंग: यहाँ आप अद्भुत फिशिंग का भी आनंद ले सकते हैं। इस गतिविधि को 2-4 घण्टे लगते हैं। समुद्र किनारे आप आसानी से फिशिंग सीख सकते हैं।
हैवलॉक द्वीप में कहाँ रुकें:
हैवलॉक में टूरिस्ट के लिए सुविधाएं अंडमान के अन्य सभी आइलैंड से बेहतर हैं। आपको यहां सस्ते दामों में ही बीच रिजॉर्ट्स मिल जाएंगे या फिर थोड़े अधिक दामों में आलीशान कॉटेज भी उपलब्ध है। सीमित बजट के लिये रुकने के चार्ज 1000 रुपये, मध्य बजट के लिए 3000 रुपये तो वहीं आलीशान कॉटेज की कीमत 25000 से शुरू होती हैं। हालांकि सीजन के मुताबिक इनमें बदलाव होते रहते हैं।
पीक सीजन में कीमतों में उछाल होता है और अच्छी जगहें भर जाती हैं। इसीलिए पहले से ही बुकिंग की सलाह दी जाती है। सार्वजनिक जगहों और बीचों पर कैंपिंग की अनुमति नहीं है।
सीमित बजट- 500-3000
मध्य बजट- 4000-8000
प्रीमियम बजट- 15000-25000
हैवलॉक में रहने की जगहें:
- ताज एग्जॉटिका: हैवलॉक में राधानगर बीच पर स्थित इस जगह को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। खूबसूरत नज़ारों के साथ आलीशान कमरे एवं शानदार रेस्तरां खुद को आराम देने के लिए बेहतरीन हैं।
- बेयरफुट: राधानगर बीच पर स्थित बेयरफुट जंगल में आलीशान रहने की जगह प्रदान करता है। ये आपके परिवार और दोस्तों के लिए अन्य खेलकूद की गतिविधियों की भी व्यवस्था करते हैं। इसकी कीमत 10000 से 10500 के बीच में हैं।
- सीशेल रिज़ॉर्ट: बीच के सामने जन्नत समान यह रिज़ॉर्ट लोगों की आलीशान पसन्द को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इस रिज़ॉर्ट में स्पा, इंफिनिटी पूल और कैंडललाइट डिनर की भी सुविधा उपलब्ध हैं। इसकी कीमत 9000 रुपये के करीब है।
- जलाकर: रेनफारेस्ट के बीचों-बीच स्थित यह खूबसूरत बूटिक होटल डिज़ाइनर रूम और सुंदर विला एवं पूल की सुविधा देता है। इसीलिए इस जगह को हैवलॉक की शानदार जगह माना जाता है।
- हैवलॉक आइलैंड बीच रिज़ॉर्ट: बीच से थोड़ी ही दूरी पर स्थित यह रिज़ॉर्ट खुद को तरोताजा करने के लिए मुफीद है। इसकी कीमत 3000-5000 के बीच है।
- फ्लाइंग एलीफैंट: भारतीय परंपरा और सज्जा से प्रेरित यह रिज़ॉर्ट योग थीम पर आधारित है। इस जगह पर हवादार बैम्बू कॉटेज, ओपन एयर शॉवर एरिया नई ताजगी और ऊर्जा प्रदान करते हैं। इसकी कीमत 3000 से 3500 के बीच है।
अन्य रिजॉर्ट जहां पर आप ठहर सकते हैं-
- मुंजोह
- टीएसजी ब्लू
- सिल्वर सैंड बीच रिज़ॉर्ट
- डॉलफिन रिज़ॉर्ट
- वाइल्ड आर्किड बीच रिज़ॉर्ट
- सिम्फनी पाम बीच रिज़ॉर्ट
- अपारूपा सैंड मरीन
हैवलॉक में खाने-पीने की सुविधाएं
हैवलॉक अपने मेहमानों के लिए तरह तरह के पकवान परोसता है। भारतीय भोजन के साथ साथ स्वादिष्ट कॉन्टिनेंटल भोजन यहां की विशेषता है। इसके साथ ही सी-फ़ूड के काफी विकल्प मौजूद हैं। अगर आप यहां पर आएं तो किसी लोकल मार्केट में ग्रिल्ड फिश जरूर चखें। सस्ते खाने के लिए आप होटल की किचन में टोस्ट कर ब्रेड भी खा सकते हैं। इसके साथ ही आप साधारण वेज या नॉन वेज थाली जिसमें दाल,सब्जी और मीट होती है, का लुत्फ भी ले सकते हैं। इसकी कीमत केवल 150 से 200 रुपये के बीच होती है।
हैवलॉक के बेहतरीन रेस्तरां-:
अनुज कोको: यह जगह अपने बारबेक्यू के लिए जानी जाती है। आप यहां नाश्ते के साथ साथ इनकी बेहतरीन डिश ग्रिल्ड बारबेक्यू फिश का आनंद उठा सकते हैं।
- समथिंग डिफरेंट: समुद्र किनारे स्थित इस खूबसूरत होटल में आप शानदार खाने का लुत्फ उठा सकते हैं। हम आपको ठंडी शामों में यहां जाने की सलाह जरूर देंगे।
- नमो कैफ़े: समुद्र किनारे बसा यह कैफ़े अपने कैंडल-लाइट डिनर और बीच-साइड डीजे पार्टियों के लिए मशहूर है। शाम को मस्ती करने के लिए यह जगह सबसे उपयुक्त है।
- शाकाहार: यह स्वराज द्वीप का पहला शुद्ध शाकाहारी रेस्टॉरेंट है। यह बेहद सादगी भरे माहौल, तेज सर्विस और किफायती होने के लिए मशहूर है।
- बो नो वो : इस कैफ़े में सभी के लिये कुछ ना कुछ है। यहाँ एक पब भी है, जिसमें स्वादिष्ट सी फ़ूड मिलता है। साथ ही डांस-फ्लोर, शाम को डीजे पार्टी की भी सुविधा है
- गोल्डन स्पून : यह छोटा स्ट्रीट साइड स्टॉल स्वराज द्वीप( हैवलॉक आइलैंड) में सबसे शानदार सी फ़ूड परोसता है। आप यहां बनाना लीफ पर ग्रिल्ड फिश आजमा सकते हैं।
- वेनोम बार : सिम्फनी पाम रिजॉर्ट्स में स्थित यह बार ग्रूवी जंगल की ऊर्जा देता है। शाम में समय बिताने के लिए यह सबसे उपयुक्त जगह है।
- फूल मून कैफ़े: समुद्र किनारे स्थित यह बिस्त्रो कैफ़े हैवलॉक का सबसे बढ़िया रेस्टोरेंट माना जाता है। डाइव इंडिया प्रोपर्टी में होने के कारण यह जगह डाइवर्स के साथ समय बिताने के लिए बढ़िया जगह है।
अन्य रेस्तरां:
- फैट मार्टिन कैफ़े
- काठमांडू रेस्टोरेंट
- स्क्विड रेस्टोरेंट
- कैफ़े डेल मार
हैवलॉक आइलैंड के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां:
करेंसी:
अंडमान के बाकी आइलैंड की तरह यहां भी भारतीय रुपये का ही चलन है। यहां दो एटीएम हैं मगर फिर भी हम आपको कैश रखने की सलाह देंगे।
इंटरनेट एवं कनेक्टिविटी:
बी एस एन एल नेटवर्क की सुविधाएं यहां शानदार हैं। साथ ही एयरटेल और वोडाफोन के टावर भी यहाँ हैं। कई कैफ़े वाईफाई भी उपलब्ध कराते हैं मगर यह काफी मँहगा और धीमा हो सकता है।
सुपरमार्केट/ बाज़ार:
विलेज नंबर 3 में स्थित हाइलैंड सुपरमार्केट ( कुंजू सुपरमार्केट) में सभी सामान उपलब्ध है। अन्य उपयोगी वस्तुएं इसी बाज़ार के स्टोर से ख़रीदी जा सकती हैं। यहां पर मच्छर और कीटाणु नाशक दवा का होना बहुत जरूरी है। चाहें तो आप यहां से झूला, बीच और आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी खरीद सकते हैं।
स्वास्थ्य सुविधाएं:
विलेज नम्बर 3 में सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित है, जिसमें प्राथमिक उपचार की सुविधा के साथ मेडिकल स्टोर भी है। स्पेशल और एमरजेंसी केस पोर्ट ब्लेयर अस्पताल में ट्रांसफर कर दिए जाते हैं।
सुरक्षा:
हैवलॉक पूरे भारत की सुरक्षित जगहों में से एक है। अंडमान निकोबार पुलिस बल शांति पूर्ण कानून व्यवस्था रखने में सक्षम है। किसी भी अफसर को ड्यूटी पर रिश्वत देना सख्त अपराध है।
- चट्टानी बीचों पर स्विमिंग करने से बचना चाहिए।
- डाइविंग करने के तुरन्त बाद हवाई यात्रा न करें।
- हम आपको ड्रग का सेवन करने से बचने की सलाह देंगे।
एएनपी: 03192-282405
फायर स्टेशन हैवलॉक: 03192-282400
कॉस्टल सेक्युरिटी हेल्पलाइन: 1093
भाषा:
भारत की अन्य जगहों की तरह हिंदी और अंग्रेजी भाषा का ज्ञान हैवलॉक में आपकी यात्रा को आसान कर देगा। यहां तेलगु, बंगाली, तमिल भी बोली जाती हैं।
बन्दरगाह:
आइलैंड में प्रवेश केवल डीएसएस बन्दरगाह द्वारा ही संभव है।
हेलीकॉप्टर सर्विस:
सरकार द्वारा संचालित हेलीकॉप्टर का प्रयोग एमरजेंसी और अन्य आइलैंड पर पहुंचने के लिए किया जाता है। यह मुख्यतः मेडिकल एमरजेंसी के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसके बाद अन्य एमरजेंसी, वीआईपी वाहन , आइलैंड के निवासियों को पहुंचाने के लिए प्रयोग किया जाता है। टूरिस्ट के लिये यह सुविधा कम उपलब्ध है।
हैवलॉक आइलैंड में खर्चा:
आइलैंड में मुख्यतः चार प्रकार के खर्च होते हैं:
ठहरना – ठहरने के लिए साधारण जगह की कीमत 1000 रुपये के लगभग है। मध्य बजट कॉटेज की कीमत 3000 रुपये तक आती है तो आलीशान कॉटेज 15000 से 3000 रुपये के बीच होते हैं।
ट्रांसफर – जेटी से बीच नम्बर 5 तक कार द्वारा छः लोगों के ट्रांसफर की कीमत 400 रुपये तक आती हैं। वहीं ऑटो रिक्शा 100 रुपये चार्ज करता है। 500 रुपये में स्कूटर भी मिल जाता है। साईकल द्वारा यात्रा सबसे सस्ती पड़ती है जिसमें 100 से 150 रुपये खर्च होते हैं।
गतिविधियां – डिस्कवर स्कूबा डाइविंग की कीमत लगभग 3500 रुपये है तो वहीं क्याक ट्रिप में 2500 रुपये खर्च होते हैं। प्रति व्यक्ति 5000 रुपये खर्च मान सकते हैं।
खाना – हैवलॉक में खाना पोर्ट ब्लेयर से महंगा होने के बावजूद काफी किफायती है। दो लोगों के साधारण खाने में 400 रुपये तो वहीं लग्जरी होटल में 1400 रुपये तक खर्च होते हैं। दो लोगों के कैंडल लाइट डिनर में 5000 रुपये तक खर्च हो जाते हैं।
आप अपना यात्रा कार्यक्रम कुछ इस प्रकार बना सकते हैं-
पहला दिन: सुबह में हैवलॉक के लिए फैरी लें। शाम में राधानगर बीच जाएं
दूसरा दिन: स्कूबा डाइविंग और कयाकिंग का अनुभव लें।
तीसरा दिन: एलीफैंट बीच जाएं और स्नोर्कलिंग का लुत्फ उठाएं।
चौथा दिन: नील आइलैंड जाने के लिए पोर्ट ब्लेयर लौट आएं।
हैवलॉक के बारे में मुख्य प्रश्न:
#1. हैवलॉक आइलैंड कहाँ हैं?
जवाब: हैवलॉक आइलैंड यानी कि स्वराज द्वीप अंडमान निकोबार द्वीप का ही अंग है। यह दक्षिण अंडमान जिले में शामिल है। यह पोर्ट ब्लेयर से 70 किलोमीटर दूर पूर्व में स्थित है।
#2. हैवलॉक आइलैंड कैसे पहुंचे?
जवाब: हैवलॉक केवल समुद्री मार्ग से पहुंचा जा सकता है। आप प्राइवेट एयरकंडिशन फैरी (मकृज़्ज़, ग्रीन ओसियन) से डेढ़-दो घण्टे में पहुंच सकते हैं या सरकारी फैरी से तीन घण्टे में पहुंच सकते हैं।
#3. हैवलॉक की यात्रा के लिए कितने दिन पर्याप्त हैं?
जवाब: हम आपको कम से कम तीन दिन ठहरने की सलाह देंगे। इतना समय राधानगर बीच, स्कूबा डाइविंग, कैफ़े घूमने और अन्य चीजें जैसे कयाकिंग और ट्रैकिंग के लिए बहुत है।